जैसा आप दूसरों के साथ आदर करते हो व्यवहार करते हो वैसा ही व्यवहार आपको भी मिलेगा ।

🙏जय मसीह की 🙏
मत्ती 7:2  जिस नाप से तुम नापते हो, उसी से तुम्हारे लिये भी नापा जाएगा।
प्रिय भाई बहन। प्रभु का वचन बताता जिस नाप से तुम दूसरों के लिए नाप रहे हो वहीं आपसे तुम्हारे लिए नाप आ जाएगा। इसका मतलब यहां पर यह है। जैसा आप दूसरों के साथ आदर करते हो। व्यवहार करते हो वैसा ही व्यवहार आपको भी मिलेगा। अगर आप दूसरों के साथ बुरा व्यवहार करते हो और आप सोचते हो आपके साथ अच्छा होगा नहीं हो सकता। अब दूसरों के साथ कपट करते हो तो आपके साथ भी कपट किया जाएगा। आप। दूसरे की। मजाक उड़ाते हो तो आपकी भी मजाक उड़ाई जाएगी। यदि आप दूसरों का आदर करते हो तो आपको भी आदर मिलेगा। यदि आप दूसरों को सम्मान देते हो तो आपको भी सम्मान मिलेगा हम जैसा। फेंकते हैं वैसा ही हमारे पास लौट कर आता है। इसी प्रकार प्रभु में हमारा संबंध होना चाहिए। हम प्रभु के साथ किस प्रकार चल रहे हैं कई बार हमारा संबंध प्रभु के साथ सही नहीं होता है। परम प्रभु से कहते हैं प्रभु तो हमें प्यार नहीं करता हम प्रभु की तो मानते नहीं हम हर समय अपनी चलाते रहते हैं। जैसा आप प्रभु के साथ चलना चाहते हैं प्रभु आपके साथ वैसा चलना चाहता है। आप प्रभु में गंभीर हो जाइए प्रभु आप में गंभीर हो जाएंगे। प्रभु को आप देखना शुरु करो प्रभु आपको देखना शुरु करेंगे। और जब प्रभु आपको देखना शुरु करेंगे आप की बीमारियां अपने आप चली जाएंगे। इसलिए प्रिय भाई बहन जैसा आप चाहते हो दूसरों से आप उनके साथ वैसा ही व्यवहार करें। हर एक को प्यार दें ताकि प्यार मिल सके। ठीक है ताकि दूसरों को सिखा सकें। आप नहीं सीखेंगे तो आप कैसे दूसरों को सिखा सकेंगे? आप देखना नहीं चाहते तो आप सोचते हम दूसरों को सिखाएं। आप चेला नहीं बनना चाहते तो आप सोचते दूसरों के गुरु बन जाए दूसरों के गुरु कभी नहीं बन सकते आप पहले चेला बनो। प्रभु यदि आप नहीं बनना चाहते तो दूसरों को भी बड़ा नहीं सकते। अगर आप चाहते हो प्रभु की कुछ महिमा करना तो सही वचन सुर सीखो सही वचन खोजो प्रभु कहता ढूंढो तो तुम पाओगे।
आमीन।

🙏प्रभु आपको आशीष दे जय मसीह की।🙏

Post by- Jitendra Kumar from UP

0 Comments:

Post a Comment